दिल्ली

delhi

दिल्ली में एक ही एप पर मिलेगी बसों की लोकेशन से लेकर टिकट तक, सरकार ने लॉन्च किया वन दिल्ली एप

By

Published : Nov 2, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 5:12 PM IST

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को वन दिल्ली एप लॉन्च किया. इस एप से दिल्ली वाले रेड बस, डीटीसी बस, डिम्ड बस की लाइव ट्रैकिंग देख सकेंगे. साथ ही इससे सारे पैसेंजर टिकट भी ले सकते हैं. ट्रिप प्लानर के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों की अब लाइव ट्रैकिंग कर सकेंगे. इसके लिए बस वन दिल्ली एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है. इसके बाद बस स्टैंड पर अगली बस कौन सी आने वाली है इसकी लाइव डिटेल की जानकारी मिल सकेगी. इसकी जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को दी.

उन्होंने वन दिल्ली एप को लॉन्च करते हुए कहा कि आज का दिन दिल्ली के लोगों के लिए ऐतिहासिक है. क्योंकि अब एक ही एप पर वह चलने वाली डीटीसी क्लस्टर और रेड बसों की लाइव ट्रैकिंग लोकेशन जान सकेंगे. इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी और उनका काफी समय भी बचेगा.

मिलेगी 7400 बसों की जानकारीःगहलोत ने कहा कि यह देश में पहली बार है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आज से वन दिल्ली एप से कोई भी व्यक्ति दिल्ली सरकार की 7400 बसें की लाइव लोकेशन की जानकारी ले सकता है. मुख्यमंत्री का न्यूयॉर्क और लंदन से भी अच्छी परिवहन सेवा विकसित करने का लक्ष्य है.

एप में क्या क्या मिलेगी सुविधाःमंत्री ने वन दिल्ली एप लॉन्च करने के दौरान कहा कि शुरुआती तौर पर इस एप के माध्यम से बसों की लाइव ट्रैकिंग देख सकेंगे. रेड बस, डीटीसी बस, डिम्ड बस की लाइव लोकेशन जान सकेंगे. इसके अलावा पिंक टिकट, रोजाना यात्रा करने वाला पास भी खरीद सकेंगे. साथ ही ट्रिप प्लान के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा EV चार्जर की सुविधा और इसके संबंध में भी जानकारी ली जा सकती है.

उन्होंने बताया कि रोजाना डेढ़ लाख टिकट की बिक्री हो रही है. इसके अलावा कई बार देखा जाता है कि बस यात्रा के दौरान खराब हो जाती है. कई बार बस चालक बस स्टॉप पर बस नहीं रोकता है, बस ज्यादा स्पीड में चलाती है. बस में साफ सफाई और सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल अगर यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं तो अब पहली बार यात्री इस संबंध में अपना फीडबैक इस वन दिल्ली एप के माध्यम से दे सकेंगे.

माना जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से लोग मेट्रो और ऑटो में भी सफर कर सकेंगे. हालांकि अभी इस पर काम किया जा रहा है और लोगों की सहूलियत के हिसाब से एप की टेक्नोलॉजी भी अपडेट की जाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details