नई दिल्ली:दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बस लेन और बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) का निरीक्षण किया. उन्होंने महिपालपुर और बाहरी रिंग रोड के धौला कुआं और लाजवंती चौक में अधिकारियों के साथ बस लेन और बस क्यू शेल्टर का निरीक्षण किया.
दिल्ली सरकार के द्वारा बस लेन इन्फोर्समेंट ड्राइव के तहत पिछले 67 दिनों में गलत पार्किंग करने पर 419 वाहनों को उठाने की कार्रवाई हुई. विभाग द्वारा 6 जून तक कुल 28 हजार 86 चालान किए जा चुके हैं. इनमें बस लेन का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के 1007 और बस लेन में पार्किंग करने वाले निजी वाहन मालिकों के 27 हजार 79 चालान किए गए हैं. प्रवर्तन टीम बस लेन अनुशासन के उल्लंघन के लिए संबंधित नियमों के तहत जुर्माना लगाकर चालान की कार्रवाई जारी रहेगी.