नई दिल्ली: लुटियन दिल्ली में कार चला रहे एक विदेशी नागरिक से चालान के नाम पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने 5 हजार रुपए वसूल लिए. यह घटना कार में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के ट्वीट के माध्यम से इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को की गई. इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक हवलदार महेश चंद को निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना 20 जुलाई की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह मामला तुगलक रोड सर्किल का है. वायरल वीडियो में एक कोरियाई नागरिक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोकता है. भारत घूमने आया यह शख्स गाड़ी रोककर चालक सीट पर बैठा दिख रहा है. उसकी गाड़ी में कैमरा लगा है, जिसमें रिकार्डिंग चल रही है. हवलदार महेश चंद उसे बताता है कि वह गलत कैरिज-वे में गाड़ी चला रहा था. इस पर कोरियाई युवक माफी मांगता है लेकिन हवलदार उसे बताता है कि इसके लिए 5 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा. हवलदार पांच हजार रुपए लेते हुए वीडियो में रिकॉर्ड हो जाता है.