नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से ऑड-इवन स्कीम लागू हो चुकी है. इसका पालन करवाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीमों को 200 जगहों पर तैनात किया गया है. ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों को रोकेगी जो आज ऑड- इवन स्कीम नियमों का उल्लंघन करेंगी. नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों का मौके पर ही चार हजार रुपये का चालान किया जाएगा. इस बारे में दिल्ली सरकार पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है.
दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम लागू दिल्ली की सड़कों पर इवन नंबर की गाड़ियां
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक ऑड-इवन योजना चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत आज केवल वही गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी जिनका आखरी नंबर 0,2,4,6 और 8 हैं. जिन गाड़ियों के आखिर का नंबर 1,3,5,7 और 9 हैं, ऐसी गाड़ियां आज दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलेंगी.
अगर ऐसी कोई गाड़ी चलाते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है तो वह उस गाड़ी का चालान करेगी. यह गाड़ियां केवल उसी शर्त पर चल सकती हैं कि इसे चलाने वाली अगर अकेली महिला हो या फिर उसमें स्कूल का बच्चा हो.
ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से करेगी पालन
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑड-इवन का पालन पूरी मुस्तैदी से किया जा रहा है. इसके लिए 200 पॉइंट पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम को तैनात किया गया है. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना जारी करते हुए ट्रैफिक पुलिस को चार हजार रुपये का चालान करने की शक्ति दी है. इसलिए कोई ऐसी गाड़ी पकड़ी जाती है तो वह उसका चार हजार रुपये का चालान करेंगे.
लोगों में पहले से ही जागरूकता
दिल्ली में ऑड-इवन योजना पहले भी लागू हो चुकी है और इसके बारे में लोगों को काफी जानकारी भी है. उन्हें इस बात की अच्छे से जानकारी है कि किस दिन कौन सी गाड़ी लेकर चलनी है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस को भी ज्यादा कार्रवाई का मौका शायद दिल्लीवासी नहीं देंगे.