नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चालान कटने से नाराज से होकर कई लोग बीच सड़क पर ही पुलिसवालों से भिड़ जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसमें एक स्कूटी सवार लड़की पुलिसवालों से भिड़ गई और सुसाइड करने की धमकी देने लगी.
ट्रैफिक पुलिस ने युवती को चालान के लिए रोका तो किया हंगामा कश्मीरी गेट इलाके में एक युवती स्कूटी पर मोबाइल से बातचीत करते हुए दफ्तर जा रही थी. तभी ट्रैफिक पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने युवती को चालान के लिए रोक लिया. इस दौरान युवती ने आत्महत्या करने तक की धमकी दे डाली.
बीच सड़क पर काटा बवाल
वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज होकर युवती ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. पहले तो उसने अपना हेलमेट सड़क पर पटक दिया और फिर पुलिसकर्मियों को हड़काने लगी. बीच सड़क पर यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा.
वायरल हुआ लड़की का वीडियो
वहीं सोमवार को बीच सड़क पर लड़की के हंगामे का वीडियो वायरल हो गया. जबकि यह वीडियो बीते शनिवार की है और ये मामला आईएसबीटी का बताया जा रहा है. सुबह के समय स्कूटी सवार युवती घर से दफ्तर की तरफ जा रही थी. बताया जा रहा है कि युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी. इसके साथ ही उसकी स्कूटी का नंबर प्लेट भी टूटा हुआ था. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि फ़ोन पर बात करते हुए युवती ने हेलमेट का लॉक भी नहीं लगा रखा था.
पहले की मिन्नतें, बाद में किया हंगामा
इस वीडियो में युवती ने पुलिस वालों से चालान ना करने की मिन्नतें की. पहले वह रोने लगी और पुलिस से कहा कि उसके हाथ कांप रहे हैं. उसे वहां से जाने दें, लेकिन जब पुलिसकर्मी चालान करने लगे तो वह नाराज हो गई पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने लगी. अपना हेलमेट उसने ज़मीन पर फेंक दिया और चालान करने पर खुदकुशी की धमकी देने लगी.
पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
लगभग 20 मिनट तक बीच सड़क पर यह हंगामा चलता रहा. इस बीच लड़की ने अपनी मां को फोन कर चालान की बात बताई. बीच सड़क पर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिसकर्मियों ने लड़की को बिना चालान किए ही जाने दिए, लेकिन आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की चेतावनी दी.