दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादियों के सीजन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए इन रास्तों पर जाने से बचें - delhi latest news

Delhi Traffic Police issues advisory: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने शादी के सीजन की शुरुआत को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि लोगों को जाम से बचने के लिए किन मार्गों पर जाने से बचना चाहिए.

Delhi Traffic Police issues advisory
Delhi Traffic Police issues advisory

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: देवोत्थानी एकादशी गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन से शादियों की शुरुआत हो जाएगी. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे कि लोग जाम से बच सकें. इससे निपटने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

एक अनुमान के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 20 से 25 हजार शादियां होंगी. वहीं पांच-छह दिन भी शादी के मुहूर्त हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि एसपी मार्ग, डाबड़ी मोड, मायापुरी, आनंद विहार, आईएसबीटी विवेक विहार, मयूर विहार, शालीमार बाग, अशोक विहार, पीतमपुरा, करोल बाग, द्वारका, नजफगढ़, एनएच-8, जीटी करनाल रोड, पुष्पांजली रोड आदि जगहों पर कई बैंक्वेट हॉल और होटल हैं. शादियों के चलते इन जगहों के आसपास जाम की समस्या रह सकती है. इसलिए आवाजाही के लिए इन मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें-कब रखा जाएगा देवउठनी एकादशी का व्रत ? जानें महत्व, पूजा का समय और शुभ मुहूर्त

उधर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, इस शादी के सीजन में दिल्ली में करीब चार लाख से ज्यादा शादियां होंगी. 23 से लेकर 15 दिसंबर तक शादियां होंगी. इस दौरान फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक और कपड़े की दुकानों में लोग जमकर खरीदारी करने निकलेंगे, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी होती है. गौरतलब है कि राजधानी में करीब 12 से 15 हजार शादियां बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल और होटलों में होती हैं, जबकि 10 हजार के करीब शादियां गार्डन, कम्युनिटी हॉल, पार्कों आदि में होती हैं

यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड में विराजे हैं विट्ठल भगवान, हुबहू महाराष्ट्र के पंढरपुर जैसा है मंदिर, देवउठनी एकादशी पर विशेष आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details