नई दिल्ली: देवोत्थानी एकादशी गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन से शादियों की शुरुआत हो जाएगी. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिससे कि लोग जाम से बच सकें. इससे निपटने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
एक अनुमान के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 20 से 25 हजार शादियां होंगी. वहीं पांच-छह दिन भी शादी के मुहूर्त हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि एसपी मार्ग, डाबड़ी मोड, मायापुरी, आनंद विहार, आईएसबीटी विवेक विहार, मयूर विहार, शालीमार बाग, अशोक विहार, पीतमपुरा, करोल बाग, द्वारका, नजफगढ़, एनएच-8, जीटी करनाल रोड, पुष्पांजली रोड आदि जगहों पर कई बैंक्वेट हॉल और होटल हैं. शादियों के चलते इन जगहों के आसपास जाम की समस्या रह सकती है. इसलिए आवाजाही के लिए इन मार्गों से बचने की सलाह दी जाती है.