नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि 28 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इस दौरान यातायात को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इसलिए यात्री अपनी यात्रा को यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें.
बता दें कि 29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है. इस त्यौहार के उपलक्ष्य में 28 और 29 जुलाई को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में ताजिए के रूप में मोहर्रम का जुलूस निकालते हैं, जिसमें काफी भीड़ रहती है. इस वजह से जुलूस वाले मार्गों से यातायात को वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाता है और जुलूस के लिए कुछ रास्तों को खाली रखा जाता है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जुलूस के समय बस सेवाएं प्रभावित होंगी और कुछ जुलूसों की आवाजाही के आधार पर बस सेवाओं को बंद भी किया जा सकता है.