दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Muharram Procession: दिल्ली में दोपहर 12 बजे से रात 9.30 बजे तक इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात, जानें से बचें - 29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार

29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राजधानी में 28 और 29 जुलाई को ताजिए के लिए मोहर्रम का जुलूस निकालने का फैसला लिया है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कुछ मार्गों की सूची जारी कर लोगों से इससे बचने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि 28 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इस दौरान यातायात को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इसलिए यात्री अपनी यात्रा को यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें.

बता दें कि 29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है. इस त्यौहार के उपलक्ष्य में 28 और 29 जुलाई को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में ताजिए के रूप में मोहर्रम का जुलूस निकालते हैं, जिसमें काफी भीड़ रहती है. इस वजह से जुलूस वाले मार्गों से यातायात को वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाता है और जुलूस के लिए कुछ रास्तों को खाली रखा जाता है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जुलूस के समय बस सेवाएं प्रभावित होंगी और कुछ जुलूसों की आवाजाही के आधार पर बस सेवाओं को बंद भी किया जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह
जुलूसों के मार्गों और आसपास की सड़कों पर यातायात धीमा होने और भीड़ होने की संभावना है. आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त मार्गों से बचें और असुविधा से बचने के लिए जुलूस के सभी मार्गों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें और फेसबुक और ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा अपडेट का पालन करें. निर्बाध यात्रा के लिए यात्रियों को विशेष रूप से प्रभावित मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

ETV GFX
ETV GFX

ये भी पढे़ंः

  1. Traffic Violation: बार-बार तोड़ेंगे ट्रैफिक रूल तो रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, जानें दिल्ली पुलिस का नया नियम
  2. Action on Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों का कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने पेश की नजीर
  3. गाजियाबाद: यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का ट्रैफिक पुलिस कर रही चालान
Last Updated : Jul 28, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details