नई दिल्ली: रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित महारैली को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने आम लोगों को रामलीला मैदान आने वाले मार्गों की बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है. रविवार होने की वजह से यूं तो यातायात का दबाव अधिक नहीं रहता है, इसके बावजूद यातायात पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.
यातायात पुलिस की तरफ से कहा गया है कि महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक और पहाड़गंज चौक पर महारैली में आने वाले लाइन की अधिक भीड़ हो सकती है. इसलिए लोगों को इन मार्गों अपर आने से बचना चाहिए. यातायात पुलिस ने कहा है कि सुबह 8:00 बजे से लेकर रैली समाप्त होने तक रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड से गुरुनानक चौक, मिंटो रोड, कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक, कमला मार्केट से गुरुनानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट होते हुए आसफ अली रोड, पहाड़गंज चौक, झंडेवालान, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट आदि पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा इसलिए लोग को इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.