नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली में बारिश से गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं कई परेशानियां भी सामने आ रही हैं. बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. कई गाड़ियों के टायर पानी में डूबे हुए नजर आए. दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके में भी जलभराव हो गया. जिससे वहां लंबा जाम लग गया और जो लोग सुबह निकले थे वे घंटों जाम में फंसे रहे.
ऑफिस पहुंचने में हुई देरी
बता दें कि खानपुर के महरौली बदरपुर रोड पर पानी निकासी के लिए मोटर तक लगाई गई है, लेकिन सुबह से हो रही बारिश में मोटर भी बेअसर साबित हुई. बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है. सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई.