दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की दोबारा पूछताछ, ट्रैफिक पुलिस का विशेष इंतजाम - सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी आज एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी, जिसके विरोध में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की आशंका है. इसी को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है.

Delhi Traffic diverted
Delhi Traffic diverted

By

Published : Jul 26, 2022, 10:14 AM IST

नई दिल्ली:नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी. इसके चलते कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किये जाने की आशंका है. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सोनिया गांधी के निवास से लेकर प्रवर्तन निदेशालय तक बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ रास्तों को बंद कर लोगों को दूसरे रास्ते इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में गोल डाकखाना जंक्शन से लेकर पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड तक बसों की आवाजाही सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर ना जाएं. यहां पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष इंतजाम रहेंगे. इसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. इससे पूर्व बीते गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशलय सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुका है.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मानसिंह रोड जंक्शन पर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ना जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details