नई दिल्ली:नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी. इसके चलते कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किये जाने की आशंका है. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सोनिया गांधी के निवास से लेकर प्रवर्तन निदेशालय तक बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ रास्तों को बंद कर लोगों को दूसरे रास्ते इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में गोल डाकखाना जंक्शन से लेकर पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड तक बसों की आवाजाही सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर ना जाएं. यहां पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष इंतजाम रहेंगे. इसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. इससे पूर्व बीते गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशलय सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुका है.