दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए फैंस को लेकर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन - वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन

World Cup 2023 Final Special Train: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.

दिल्ली के व्यापारियों में गजब का उत्साह
दिल्ली के व्यापारियों में गजब का उत्साह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत की जीत की कामना के लिए कहीं पूजा तो कहीं हवन कराया जा रहा है. वहीं, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन दिल्ली से अहमदाबाद के लिए चलाई गई है. वहीं, फैंस ट्रेन में सवार होकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं.

व्यापारियों और बाजारों में भी जबरदस्त उत्साह: दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल ने बयान जारी कर कहा कि खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी, पीतमपुरा आदि बाजारों में विशेष रूप से LED की व्यवस्था की है. जिससे कि मार्केट में आने वाले लोग भी मैच का लुत्फ उठा सकें. इसके साथ ही खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. वहीं, कुछ जगहों पर ढ़ोल नगाड़े की भी व्यवस्था है, जो चौके-छक्के लगने पर बजाए जाएंगे.

फाइनल मैच का क्रेज अलग:बृजेश गोयल ने कहा कि फाइनल मैच का क्रेज इतना है कि कुछ जगहों पर LED स्क्रीन और प्रोजेक्टर का किराया डबल हो गया है. होटलों और रेस्टोरेंट में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. बड़ी-बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ खिलाड़ियों के नाम से विशेष डिश बनाई जा रही है. कुछ रेस्टोरेंट ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट ऑफर देने की भी तैयारी कर रही है. वहीं, कुछ रेस्टोरेंट ने सिटिंग अरेंजमेंट को भी बढ़ा दिया है.

वहीं, गोयल ने बताया कि रविवार को चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ प्लेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट आदि बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. वहीं, करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी, पीतमपुरा आदि बाजार खुलेंगे. सीटीआई के अनुसार, वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान 19 नवंबर को दिल्ली के बाजारों में छुट्टी जैसा माहौल रहने की संभावना है, क्योंकि व्यापारियों के साथ साथ आम लोग भी मैच का लुत्फ उठाना चाहेंगे.

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details