- पीएम मोदी महाराष्ट्र में ₹ 75,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
- पीएम मोदी आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी का यह निरंतर प्रयास रहा है कि देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और परिवहन सुविधाएं प्रदान की जाएं. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे.
- तेलंगाना के निजामाबाद इलाके में विस्फोट, एक व्यक्ति घायल
तेलंगाना के निजामाबाद इलाके में एक विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया. इलाज के बाद वह ठीक है. विस्फोट केमिकल के कारण हुआ.
- Petrol Diesel price Today: IOCL ने जारी किए पेट्रोल डीजल के ताजा अपडेट, जानें दिल्ली NCR की कीमतें
Indian Oil Corporation Limited ने हर रोज की तरह आज (रविवार) के लिए भी पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. हालांकि IOCL ने Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं किया है.
- बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा सप्ताह, 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में Lucky Day, Colour
कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. आपको कौन सी सावधानी बरतनी होगी, आपके लिए इस हफ्ते क्या करना फायदेमंद रहेगा. Saptahik rashifal उपाय बता रहे हैं बॉलीवुड फेमस Acharya P khurana weekly horoscope में. राशि अनुसार सप्ताह कैसा रहेगा. Weekly horoscope predictions remedies जानेंगे इस साप्ताहिक राशिफल वीडियो में, साथ में Lucky Day-Colour-Remedies. Weekly rashifal 11 to 17 December . Weekly horoscope 11 to 17 December . Acharya khurrana weekly rashifal remedies in hindi . Saptahik rashifal 11 to 17 december .
- आज शपथ लेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू और अग्निहोत्री, प्रियंका-राहुल भी आएंगे, शिमला के रिज मैदान पर होगा समारोह