दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें - दिल्ली खबर 9 एएम

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news till 9 am
दिल्ली खबर 9 एएम

By

Published : Feb 17, 2021, 8:58 AM IST

  • Delhi Air Pollution: वायु की गुणवत्ता खराब स्थिति में बरकरार

दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमश 332 दर्ज किया गया.

  • दिल्ली में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी के साथ यहां पेट्रोल कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

  • प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की मानहानि याचिका पर फैसला आज

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले पर फैसला सुनाएगा. पिछले 1 फरवरी को एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार पांडेय ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • टूलकिट मामला: पुलिस ने दिशा की गिरफ्तारी को उचित ठहराया, शांतनु को अग्रिम जमानत

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को मंगलवार को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कार्रवाई कानून के अनुरूप की गई है. वहीं बम्बई उच्च न्यायालय ने इस मामले में एक अन्य संदिग्ध पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को दस दिन की अग्रिम जमानत दे दी. दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिशा रवि तथा मुम्बई की वकील निकिता जैकब और शांतनु ने टूलकिट तैयार की और दूसरों के साथ इसे साझा करके भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की.

  • तपोवन सुरंग: लोगों के बचने की धूमिल होती उम्मीदों के बीच बचाव कार्य जारी

जोशीमठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. तपोवन टनल के अंदर पानी के रिसाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया है. फिलहाल एजेंसियां पंपिंग मशीन के जरिए टनल के अंदर से पानी बाहर निकालने में जुटी हुईं हैं. एसडीआरएफ के मुताबिक टनल से पानी बाहर निकालने के बाद दोबारा राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. अभी तक 58 शव बरामद हुए हैं.

  • कांग्रेस ने पेश किया केजरीवाल सरकार 3.0 का रिपोर्ट कार्ड

आम आदमी पार्टी का दिल्ली की सत्ता में तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

  • सीधी बस हादसे में 49 की मौत

मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. रेस्क्यू के दौरान 47 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.

  • उमर खालिद समेत दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद आरोपियों की रिमांड बढ़ी

दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद यूएपीए के सभी आरोपियों की मंगलवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी हुई. इन सभी की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक बढ़ा दी गई है.

  • निगम चुनाव साफ-सफाई के लिए हैं, मरकज का अमीर चुनने के लिए नहीं: अमनातुल्ला खान

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक और दिल्ली वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्ला खान ने दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड में मौहल्ला सभा को संबोधित किया.

  • दिल्ली: 100 से कम हुए नए कोरोना मामले, संक्रमण दर पहली बार 0.17 फीसदी

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 100 से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर पहली बार घटकर 0.17 फीसदी पर आ गई है, वहीं वहीं रिकवरी दर भी 98.13 फीसदी के उच्चतम स्तर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details