दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News @ 7PM: चीन में कोरोना का 'कहर', वही वैरिएंट भारत में भी मिला - चीन में कोरोना का कहर

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News
Top Ten News

By

Published : Dec 21, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:14 PM IST

  • चीन में कोरोना का 'कहर', वही वैरिएंट भारत में भी मिला

चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख चीनी नागरिकों की मौत की आशंका जताई गई है. विभिन्न आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि चीन में सख्त जीरो कोविड नीति को वापस लिए जाने के बाद संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि हुई है. चीन में जिस वैरिएंट (ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ7) ने तबाही मचाई है, गुजरात के वडोदरा में उसी वैरिएंट से संक्रमित एक मरीज मिला है. वैसे, भारत में स्थिति खराब न हो, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बैठक की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उनका दायित्व है कि देश में कोविड न फैले और देश के सभी नागरिक स्वस्थ रहें. कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू करने का आदेश दे दिया है.

  • चीन में कोरोना विस्फोट से बढ़ी दिल्ली वालों की चिंता, एक्सपर्ट बोले- पैनिक नहीं, अलर्ट रहें

दिल्ली में कोरोना के केस काबू में है, लेकिन चीन में मामले जिस तेजी से बढ़े (Corona explosion in China) हैं. यहां भी लोगों में डर बन गया है. दिल्ली में वर्तमान संक्रमण दर 0.26 फीसदी ही है, लेकिन अब तक इस वायरस से 20 लाख से अधिक दिल्ली वाले संक्रमित हो चुके हैं.

  • हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश के हवाईअड्डों पर बुधवार से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

  • Etah Fake Encounter: SHO समेत 5 दोषियों को आजीवन कारावास, 4 को 5-5 साल कैद

उत्तर प्रदेश के एटा में 2006 में हुए मुठभेड़ (Etah Fake Encounter) के मामले में बुधवार को गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट (CBI Special Court) ने थानाध्यक्ष समेत 9 पुलिसकर्मियों को सजा सुना दी है. किसे कितनी सजा मिली जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

  • दिल्लीवालों को न्यू ईयर गिफ्ट: कुछ जगहों पर रात 1 बजे तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट्स, LG ने दिए आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने दिल्ली के कुछ इलाकों में देर रात तक रेस्टोरेंट्स खोलने की मंजूरी दे दी है. नए आदेश के तहत सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के कुतुब गोल्फ क्लब और भलस्वा गोल्फ क्लब में डीडीए के रेस्टोरेंट्स रात एक बजे तक खुल सकेंगे.

  • कोयला खनन घोटाले में गिरफ्तार गुरुपद माजी की स्वास्थ्य जांच करेगा मेडिकल बोर्ड

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर पश्चिम बंगाल में कोयला खनन घोटाले से जुड़े एक मामले में आरोपी गुरुपद माजी की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने का आदेश (Constitute of medical board for health checkup of Gurupad Maji) दिया है. माजी के वकील ने कहा कि वह मधुमेह और मलाशय से रक्तस्राव से पीड़ित थे.

  • ईडी के तथ्यों को लेकर जवाब दें केजरीवाल, आबकारी नीति से हुआ 2873 करोड़ का भ्रष्टाचार :बीजेपी

दिल्ली में आबकारी नीति के तहत हुए घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोर्ट में पेश किए गए तथ्यों (facts of ed) के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आक्रामक हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जवाब (kejriwal should answer) मांगा है.

  • AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, पुलिस ने छापेमारी कर किए बड़े खुलासे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व जिला अध्यक्ष परवेज अख्तर पाशा (Former district president of AIMIM Parvez Akhtar Pasha) के घर पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पार्टी ने प्रेस रिलीज कर बताया कि पाशा का उनके पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

  • इंडिगो एयरलाइन की एयरहोस्टेस और पैसेंजर के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल

इंडिगो एयरलाइन की एक क्रू मेंबर और एक यात्री का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों आपस में बहस कर रहे हैं. इस वीडियो में इंडिगो एयरलाइन की एक एयरहोस्टेस को यात्री पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

  • Budh Pradosh Vrat 2022: आज है साल का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें 'बुध प्रदोष व्रत' का शुभ मुहूर्त और महत्व

आज साल का आखिरी प्रदोष व्रत है, (Budh Pradosh Vrat 2022) जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में भगवान शिव की कृपा पा सकता है. वहीं बुधवार को पड़ने के कारण इसे बुध प्रदोष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे करने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता के साथ अन्य कई फल प्राप्त होते हैं.

Last Updated : Dec 21, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details