दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News @ 5PM: संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News
Top Ten News

By

Published : Dec 23, 2022, 5:15 PM IST

  • संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित : लोकसभा में 97, राज्यसभा में 102 प्रतिशत कामकाज

संसद का शीतकालीन सत्र अपने निर्धारित समय से छह दिन पहले शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया (Parliament Adjourned). लोकसभा में 97, राज्यसभा में 102 प्रतिशत कामकाज हुआ.

  • भारत में नफरत बढ़ी है, लेकिन देश छोड़ना समाधान नहीं : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (ex CM Farooq Abdullah) ने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है, नफरतें बढ़ गई हैं मगर देश छोड़ने से नफरतें दूर नहीं होंगी.

  • सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवान शहीद

उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक तीखे मोड़ पर स्लिप हो गया (Army vehicle crashes in Zima village of Lachen in North Sikkim). चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है.

  • भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अधिकारियों ने लिया बदरपुर बॉर्डर का जाएजा

24 दिसंबर यानी शनिवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली के हरियाणा की सीमा बदरपुर बॉर्डर से शुरू होगी. इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के बड़े अधिकारियों ने बदपुर बॉर्डर का जायजा लिया.

  • 10वीं 12वीं के छात्र सिर्फ अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें: सीबीएसई

कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया भर में एक बार फिर से हंगामा मचा दिया है. इसे लेकर बोर्ड के छात्र भी आशंकित हैं कि क्या इसका असर बोर्ड एग्जाम पर भी पड़ेगा. इसको लेकर सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का कहना है कि 10वीं 12वीं के छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें.

  • भलस्वा दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली के भलस्वा दुष्कर्म मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर (dcw issued notice to delhi police) त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. नोटिस में यह भी कहा है कि पुलिस, आयोग को एफआईआर की कॉपी देने के साथ इंक्वायरी का पूरा विवरण भी दे.

  • आप ने दिल्ली के मेयर पद के लिए शैली ओबराय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद के नाम की घोषणा की

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मेयर पद के अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा (AAP announces names) कर दी है. शैली ओबराय मेयर पद के लिए आप की उम्मीदवार होंगी. पार्टी की ओर से डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद के नाम की घोषणा की गई है.

लोक सभा की कार्यवाही को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में 97 प्रतिशत कामकाज हुआ. लोक सभा में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 7 दिसंबर 2022 को शुरू हुए इस सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें हुई जो 68 घंटे 42 मिनट तक चली. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सदन में कार्य की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही.

  • IPL 2023 Auction : सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, निकोलस सबसे महंगे विकेट कीपर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हो रही है. अब तक की बोली में सैम कुरेन सबसे महंगे बिके हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा है.

  • India vs Bangladesh 2nd Test : ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर की शतकीय साझेदारी, टीम इंडिया अब बढ़त की ओर

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय ओपनर शुभमन गिल व कप्तान केएल राहुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी शुरू की लेकिन बांग्लादेश के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 227 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने सुबह के सत्र में जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details