दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News @ 5PM: नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त - नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News
Top Ten News

By

Published : Dec 13, 2022, 5:00 PM IST

  • नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त

नए साल पर केजरीवाल सरकार (Chief Minister Arvind Kejriwal) दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. अपने सभी अस्पतालों में 450 तरह के टेस्ट मुफ्त (450 tests free in all government hospital) करने का फैसला लिया है. यह सुविधा 1 जनवारी 2023 से दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगेगी. मौजूदा समय में सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों की संख्या 212 है.

  • संपत्ति कर क्षेत्र में सुधार करना आप के लिए चुनौती, 40 लाख में से महज 12 लाख लोग भरते हैं टैक्स

एमसीडी में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती निगम के राजस्व को बढ़ाने के साथ आर्थिक बदहाली को दूर करना भी है. इसके मद्देनजर संपत्ति कर का क्षेत्र काफी अहम है. फिलहाल दिल्ली नगर निगम (municipal corporation in delhi) के 12 संपति मालिकों से टैक्स वसूल कर पा रही है. वहीं, इसमें 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों और बाकी क्षेत्रों को मिला दिया जाए तो लगभग 35 लाख संपत्तियां ऐसी है जिनके द्वारा टैक्स नहीं भरा जाता है.

  • गांवों में मोदी सरकार खोलेगी सिनेमा हॉलः कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि कृषि राज्यमंत्री (Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary) ने प्रेस कॉफ्रेंस कर मोदी सरकार के गुड गवर्नेंस को बताया. साथ ही सरकार की लोककल्याणकारी योजना को भी साझा किया. चौधरी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए केंद्र सरकार आने वाले साल में गांवों में सिनेमा हॉल खोलेगी.

  • IndiGo Airlines ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट से जाना है तो साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट

इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी और भीड़भाड़ की शिकायतों के बाद एडवाइजरी जारी किया है. इसमें यात्रियों को घरेलू उड़ान के लिए कम से कम साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा गया है. (Indigo Airlines issued advisory passenger reach airport prior 3 and a half hours for domestic departure)

  • गन पॉइंट पर सोने के व्यापारी से 50 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गीता कॉलोनी इलाके में एक सुनार से 50 लाख रुपये के लूट के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ में स्पेशल स्टाफ पुलिस को मास्टरमाईंड नवीन कसाना के बारे में पता चला, जिसने राजेश को शिकायतकर्ता से संबंधित सभी जानकारियों को उपलब्ध करवाया था.

  • तवांग झड़प पर आया चीन का पहला बयान, कहा- सीमा पर स्थिति नियंत्रित है

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में संघर्ष की खबरों के बाद भारत सीमा पर स्थिति 'स्थिर' है. यह बात चीन ने कही है. अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के पास स्थिति पर निकटता से नजर रख रही वायुसेना

  • भारत-चीन एलएसी पर चीन भेज चुका है ड्रोन, हवाई उल्लंघन रोकने के लिए वायुसेना ने 2-3 बार भेजे लड़ाकू विमान

भारतीय सेना और चीनी सेना के साथ हुई झड़प के बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि पिछले हफ्तों में चीनी ड्रोन द्वारा हवाई उल्लंघन रोकने के लिए भारतीय वायुसेना ने 2-3 बार अपने लड़ाकू विमानों को उतारा है. सीमा की सुरक्षा के लिए सुखोई-30 (Su-30MKI) लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है.

  • जीका वायरस का पहला मामला सामने आते ही ये राज्य सरकार हाई अलर्ट पर

देश में पहला जीका वायरस 2020 में केरल में पाया गया था. जीका वायरस से प्रभावित व्यक्तियों में बुखार, शरीर में दर्द और जोड़ों में दर्द, दाने और कंजंक्टिवाइटिस के गंभीर लक्षण पाए जाते हैं. चिकित्सकों की राय है कि वायरस के लक्षणों को इग्नोर करना गर्भवती महिलाओंं व उनके शिशु के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. Karnataka health department alert after zika virus found .

  • ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट में ऑनलाइन थाली बुकिंग के नाम पर महिला से 1.85 लाख की ठगी

ग्रेटर नोएडा में खाने की ऑनलाइन थाली बुकिंग करने के नाम पर (in name of booking thali online) एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने महिला को दूसरी थाली के लिए मात्र 10 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने का आग्रह कर उसके क्रेडिट कार्ड से 1.85 लाख रुपये उड़ा लिए.

  • भारतीय पासपोर्ट पर यमन की यात्रा करने वाले कर्नाटक के व्यक्ति पर केस

प्रतिबंधित देश की यात्रा करने पर कर्नाटक के एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है (case against karnataka man who travelled to Yemen). उसने यमन की यात्रा की थी. भारत ने 2017 से यमन की यात्रा प्रतिबंधित कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details