दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Top Ten News @ 3PM: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका को किया खारिज - जीएसटी परिषद की बैठक शुरू

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Top Ten News
Top Ten News

By

Published : Dec 17, 2022, 3:01 PM IST

  • जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, कर चोरी रोकने पर होगा विचार

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑनलाइन ढंग से करेंगी.

  • एकनाथ शिंदे सरकार और राज्यपाल के खिलाफ एमवीए ने निकाली रैली

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादित टिप्पणी को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार और राज्यपाल बीएस कोश्यारी के खिलाफ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने मुंबई में रैली निकाली.

  • प्रधानमंत्री त्रिपुरा, मेघालय में 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करेंगे. इस बीच वह राज्यों के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

  • हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे भारत के 'जयचंद' राहुल : BJP

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी. आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है." उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "रिमोट-कंट्रोल" नहीं हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है, तो गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए, जो भारत को "कमजोर" करती हैं और मनोबल तोड़ती हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका को किया खारिज, दोषियों की रिहाई को दी थी चुनौती

कोर्ट ने मई 2022 के फैसले की समीक्षा के लिए बिलकिस बानो द्वारा दायर समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है.

  • पत्नी से झगड़े के बाद दो साल के बच्चे को छत से फेंका, खुद भी कूदा

राजधानी दिल्ली के कालकाजी में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर पहले अपने दो साल के बेटे को छत से नीचे फेंका, और फिर उसने खुद भी छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में दोनों बाप-बेटे को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. after quarrel with wife husband

  • सुकेश चंद्रशेखर केजरीवाल पर लगाए अपने आरोपों पर कायम, जांच कमेटी ने LG को सौंपी रिपोर्ट

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) की तरफ से गठित समिति को दिए बयान में मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है. साथ ही उसने बताया कि जेल में सुरक्षा और राज्यसभा सीट पाने के लिए सत्येंद्र जैन (Delhi Minister Satyendar Jain) को पैसे देने के अपने आरोप पर कायम है. अब इन आरोपों पर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एलजी को सौंप दी है.

  • दिल्ली के स्कूलों में छात्रों की अनुपस्थिति और ड्रॉप आउट दर को कम करने के लिए निर्देश जारी

छात्रों की अनुपस्थिति और ड्रॉप आउट दर (drop out rate) को लेकर शिक्षा विभाग ने दिल्ली के स्कूलों को नोटिस जारी किया है. विभाग ने विशेष रूप से सरकारी स्कूलों को इसे रोकने के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली डैशबोर्ड लॉन्च किया है. साथ ही स्कूल प्रमुखों को दैनिक आधार पर डैशबोर्ड पर लॉगिंन करने का निर्देश दिया है.

  • सीएनजी हुआ 95 पैसा महंगा, जानें आज से दिल्ली में कितने रुपये प्रति किलो मिलेगी CNG

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. दो महीने बाद फिर सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़ने के साथ ही अब 79.56 रुपये प्रति किलो ग्राम सीएनजी मिलेगी. प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

  • दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली की समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को हाईकोर्ट का जज (High Court judge) बताकर थानेदार से एक याचिका रद्द करने के बदले 5 लाख रुपये की मांग (arrested for demanding Rs 5 lakh )कर रहा था. नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के इस व्यक्ति ने खुद को जज बताकर आईपीएस अनुराग द्विवेदी और समयपुर बादली के एसीपी को भी फोन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details