दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आफताब की 14 दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत, पढ़ें 1 बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

delhi news
1 बजे तक की दस बड़ी खबरें

By

Published : Dec 9, 2022, 1:20 PM IST

  • श्रद्धा मर्डर केस: साकेत कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई आफताब की न्यायिक हिरासत

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई टली

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई टल गई है. अब यह इसकी सुनवाई 3 जनवरी को होगी. 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) की धाराओं के तहत सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज है.

  • राजस्थान: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 3 बच्चों सहित 5 मौत

जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में गुरुवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले (Jodhpur Cylinder Blast) में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 47 मरीजों का उपचार जारी है. शुक्रवार को घायलों से मिलने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे. वहीं, आटा-साटा प्रथा के तहत भाई-बहन की शादी होनी थी, जो टल गया है. शुक्रवार को सांसद बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए लोकसभा में मामला उठाऊंगा.

  • कांग्रेस का बड़ा हमला, बोले- राहुल गांधी से डरते हैं पीएम मोदी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी जी को इस चुनाव से सबक लेना चाहिए, मोदी जी का मैजिक खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तीन चुनाव लडे़, एक में जीते है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम सिस्टम के खिलाफ टिप्पणियां खारिज की

मीडिया में छपी खबर के आधार पर यह याचिका दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि इस पर कोई आदेश नहीं दिया जा सकता.

  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि

सुबह Health Ministry of India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है.

  • प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में सीएम पद पर ठोका दावा, कहा- वीरभद्र सिंह के नाम पर जीती कांग्रेस

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. लेकिन सीएम कौन होगा इस बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के नाम पर प्रदेश में चुनाव लड़ा गया है. वीरभद्र सिंह के नाम पर ही प्रदेश में कांग्रेस को इतनी अधिक सीटें मिली हैं. इसके साथ ही सीएम पद को लेकर प्रतिभा सिंह ने क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Congress President Pratibha Singh) (Pratibha Singh on the post of CM in Himachal )

  • भारत न केवल अमेरिका का एक सहयोगी, बल्कि एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा: व्हाइट हाउस अधिकारी

कैंपबेल ने कहा, मेरा मानना है कि यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें कुछ महत्वाकांक्षा होनी चाहिए. हमें उन क्षेत्रों पर गौर करना चाहिए, जहां हम एक साथ काम कर सकते हैं, चाहे वह अंतरिक्ष हो, शिक्षा हो, जलवायु हो या प्रौद्योगिकी.

  • मेंगलुरु: बुर्का डांस करने पर इंजीनियरिंग की चार छात्राएं निलंबित

सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज ने सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा 17 सेकंड के डांस क्लिप को 'अनुचित और अश्लील' बताए जाने के बाद छात्रों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की. प्रिंसिपल रियो डिसूजा ने मीडिया को बताया को हमने चार छात्राओं को निलंबित कर दिया है, जो मुस्लिम समुदाय से हैं.

  • इंग्लैंड-अर्जेंटीना और पुर्तगाल की जर्सी की बढ़ी डिमांड, आधे दाम पर बिक रही जर्मनी व बेल्जियम की जर्सी

कतर विश्व कप 2022 में जर्मनी और बेल्जियम के खराब प्रदर्शन के बाद दोहा में जर्मनी और बेल्जियम की जर्सी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. प्रतियोगिता में मौजूद टीमों की जर्सी का रेट भी उनके प्रदर्शन के हिसाब से तय हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details