दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

TOP 10 @ 9 PM : दिल्ली की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

DELHI TOP TEN NEWS AT 9PM
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 8, 2021, 9:01 PM IST

  • Delhi Corona: 24 घंटे में 316 नए कोरोना केस, 5 हजार से कम हुए सक्रिय मरीज

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi corona positivity rate) 0.44 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं हर दिन सामने आने वाले नए मामले आज 316 हैं, जबकि 41 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5 हजार से भी घटकर 4962 हो चुकी है. वहीं रिकवरी दर 98 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

  • बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल शुरू, जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब

कोरोना के कहर पर वैक्सीन का असर कितना होगा, ये जानने के लिए अब बच्चों पर इसका ट्रायल शुरू हो चुका है. दिल्ली एम्स में 7 जून से शुरू हुए इन ट्रायल्स को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल और आशंकाएं भी हैं. सवाल ये भी है कि आखिर कौन ट्रायल में हिस्सा ले सकता है, ये ट्रायल कितने दिनों का होगा और फिर इस ट्रायल के बाद क्या बच्चों के लिए वैक्सीन आ जाएगी. इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट...

  • केंद्र लगाएगा वैक्सीन तो कहां जाएगा दिल्ली का 'वैक्सीन बजट'! जानें पूरी स्थिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन का एलान किया है. विपक्ष इस फैसले का स्वागत तो कर रहा है, लेकिन यह भी कह रहा है कि फैसला सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लिया गया.

  • अशोक प्रधान गैंग ने काला जठेड़ी के 'खास' को टपकाया, खूनी खेल में कई हत्याएं!

कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी (Gangster Kala Jatheri) के साथी को मारने वाले शूटर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रिंस उर्फ अमन कुख्यात बदमाश अशोक प्रधान के गैंग (Ashok Pradhan Gang) का सदस्य है. मुखबिर का शक होने के चलते उसने रोहित उर्फ सोनू की हत्या कर दी थी.

  • गाजियाबाद: जानिए किस हाल में हैं किसान, सीधे खेत से ग्राउंड रिपोर्ट

सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद के किसान अशोक कुमार कश्यप का कहना है कि लागत भी नहीं निकल पा रही है.

  • जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन अभियान शुरू, विधायक कर रहे जागरूक

दिल्ली सरकार की ओर से जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन अभियान ( Vaccination Campaign) की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया.

  • Sagar Murder Case: कहां चूक गई क्राइम ब्रांच, सुशील के कई जिगरी फरार!

सागर हत्याकांड मामले (Sagar Murder Case) में दिल्ली पुलिस (delhi police) की क्राइम ब्रांच (crime branch) के हाथों से एक महीने बाद भी 10 से ज्यादा आरोपी फरार चल रहे हैं. मामले से जुड़े अधिकांश सबूत लोकल पुलिस ने ही जुटाए हैं.

  • होशियार हो जाइए, दिल्ली में सक्रिय है ऑटो गैंग

अगर आप ऑटो में बैठ रहे हैं, तो फिर होशियार हो जाइए, क्योंकि दिल्ली में एक ऑटो गैंग भी सक्रिय है. जो लोगों को सस्ते किराए पर ऑटो में बैठाता है, फिर वारदात को अंजाम देता है. ऐसे ही एक गैंग का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है.

  • गुरुग्राम: 22 साल की युवती ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गुरुग्राम में एक 22 साल की युवती ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन के पास आज अचानक आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details