दिल्ली: कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हज़ार के पार, रिकवरी दर 95.58 फीसदी
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1984 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 6 लाख 7 हजार 454 पर पहुंचा दिया है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है.
निगम के मुद्दे से लोगों को भटका रही है आप, केजरीवाल फंड जारी करें
लगातार सातवें दिन भी दिल्ली BJP के पार्षद और दिल्ली के तीनों मेयर 13000 करोड़ रुपए की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर के बाहर धरने पर बैठे रहे. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच में चल रही फंड को लेकर खींचतान चरम पर पहुंच चुकी है. इस मामले पर दिल्ली BJP के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने कहा कि AAP इस तरह के विरोध-प्रदर्शन दिल्ली की जनता का ध्यान मुद्दे से भटकाने के लिए कर रही है.
सीएम के घर के बाहर तोड़फोड़ का आरोप, भाजपा ने कहा- कपड़े बदलने वाली जगह लगा रहे थे कैमरे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की गई है. आरोप है कि धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने सीसीटीवी तोड़ा है.
किसानों के समर्थन का दिखावा और अडानी के साथ एग्रीमेंट कर रहे कैप्टन: भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री पर भगवंत मान ने किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये एक तरफ किसानों की मांगों के समर्थन का दिखावा कर रहे हैं, दूसरी तरफ अडानी के साथ एग्रीमेंट कर रहे हैं.
NDMC ने लांच किया नया स्वच्छ्ता गीत
NDMC द्वारा रविवार को स्वच्छ्ता-गीत लांच किया गया. इसका मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है. इसके जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान पाने का लक्ष्य रखा गया है.