दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - दिल्ली बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top 10 news till 5 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

By

Published : Feb 17, 2021, 5:00 PM IST

  • मानहानि मामला: प्रिया रमानी को कोर्ट ने किया बरी, एमजे अकबर का केस खारिज

एमजे अकबर ने 15 अक्टूबर 2018 को प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने प्रिया रमानी द्वारा अपने खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद ये आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

  • दिल्ली से बिहार जा रही ट्रेन में मिला ₹ 1.4 करोड़ से भरा बैग

दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल ट्रेन में 1.4 करोड़ रुपये से भरा हुआ बैग मिला है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी ने बैग पर दावा नहीं ठोका है.

  • पंजाब के निकाय चुनाव में हार का कारण किसान आंदोलन नहीं : बीजेपी प्रवक्ता

पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का कहना है कि हार का कारण किसान आंदोलन नहीं है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि जनता ने कैप्टन के विकास कार्यों में विश्वास जताया है. यह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जीत है.

  • डीडीए फ्लैट के लिए आए कुल 20 हजार आवेदन, अंतिम दिन मिले 5000 एप्लीकेशन

डीडीए आवासीय योजना 2021 में आवेदन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. 2 जनवरी को शुरू की गई, इस आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी.

  • कोरोना वैक्सीन लेने वालों के सुरक्षित रखे जा रहे रिकॉर्ड, रिसर्च में आएंगे काम

कोरोना वैक्सीन के लाभार्थियों, वैक्सीन और इनके दुष्प्रभाव से जुड़े सारे आंकड़े कहां सुरक्षित रहते हैं और इसे कौन संरक्षित रखने का काम करता है. जिनका आने वाले दिनों में होने एले रिसर्च में इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • दिल्ली मेट्रो के सभी गेट खोलने की मांग तेज, परेशान हैं यात्री

दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सभी गेटों के न खुलने के कारण सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से सभी गेटों को खोलने की मांग की.

  • साउथ MCD: कोरोना योद्धाओं की याद में बनवाए जाएंगे स्मारक

कोरोना के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के सम्मान में SDMC स्मारक बनवाएगी. नेता सदन नरेंद्र चावला के प्रस्ताव के बाद निगम कमिश्नर ने इसकी मंजूरी दे दी है.

  • डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया जा रहा सेकेंड डोज

कोरोना के कारण पिछले कई दिनों से मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. कोरोना अब काबू में आ गया है, लेकिन इससे पूरी तरह से सुरक्षित रहने के लिए टीका लगाना भी जरूरी है.

  • द्वारका में डिजिटल मीडिया से जुड़े युवक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में डिजिटल मीडिया से जुड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दलवीर के रूप में हुई है. वह जेजे कॉलोनी भरत विहार के रहने वाले थे.

  • नोएडाः फर्जी मार्कशीट, डिग्री और कोविड रिपोर्ट के साथ आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से फर्जी मार्कशीट/डिग्री/प्रमाण पत्र व फर्जी मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details