दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से लुढ़का दिल्ली का तापमान, पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद आज राजधानी के तापमान में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

Delhi weather update
Delhi weather update

By

Published : Dec 19, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Dec 19, 2021, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी, बरसात और बह रही सर्द हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली का पारा लगातार लुढ़क रहा है. जिसके चलते आज सुबह दिल्ली का पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते पूरे उत्तर भारत में तापमान में लगातार गिरावट है. चूरू में 2.6, गंगानगर में 3.5, नारनौल में 1.2 और हिसार में 2 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया है.

वहीं जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में जिस तरह से पहाड़ी क्षेत्रों के अंदर बर्फबारी ओर बरसात हो रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली का पारा और लुढ़क सकता है. जिसके चलते दिल्लीवासियों को कड़कड़ाती ठंड से सावधान रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीजन की सबसे सर्द सुबह, छह डिग्री तक पहुंचा पारा

उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. पहाड़ी क्षेत्र जम्मू कश्मीर हिमाचल शिमला कुल्लू मनाली में हो रही बर्फबारी और हल्की-फुल्की बरसात के साथ चल रही सर्द हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है. आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी दिनों में पहाड़ों के अंदर हो रही बर्फबारी और चल रही सर्द हवाओं के चलते दिल्ली का पारा और ज्यादा लुढ़क सकता है. ऐसे में दिल्ली वासियों को इस बार की ठंड से जरा संभल कर रहने की जरूरत है. मौसम विभाग द्वारा लोगों को ना सिर्फ गर्म कपड़े पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है बल्कि अपना ध्यान रखने को भी कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 19, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details