दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का कहर! दिसंबर के पहले हफ्ते से हो सकती है शुरुआत

दिल्ली में अधिकतम तापमान यहां 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. लोधी रोड पर तापमान सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Delhi today weather report 30 November
दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का कहर!

By

Published : Nov 30, 2020, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: इन दिनों सर्दी का सितम झेल रहे राजधानी दिल्ली के लोगों को बहुत ही जल्द कोहरे के कहर का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी महीने के पहले हफ्ते से ही दिल्ली में कोहरा देखने को मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि अगले हफ्ते भी न्यूनतम तापमान 7 और 8 डिग्री तक सीमित रहेगा.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26 और 7 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. सुबह के वक्त यहां हल्की धुंध देखने को मिली, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावनाएं जताई गई हैं. तापमान 7 डिग्री के आसपास रहने के बाद भी राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में शीतलहर का प्रकोप नहीं है.



इससे पहले बीते दिनों यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम, 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान यहां 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. लोधी रोड पर तापमान सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details