नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश के बाद अब ठंड बढ़ गई है. राजधानी में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में बारिश के अलावा पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते अब लोगों को दिन में भी गरम कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. गुरुवार सुबह तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं सुबह कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को भी मिल सकती है. वहीं हवा तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. साथ ही यह भी बताया गया कि आगामी चार दिसंबर तक दिन में ठंडी हवाएं चलने के साथ धुंध दिखाई दे सकती है.