दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के तापमान में आई कमी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम - भारत मौसम विज्ञान विभाग

Temperature in Delhi: दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. वहीं ठंड के कारण कोहरा भी देखा गया. हालांकि आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं.

Delhi temperature decreased due to rain
Delhi temperature decreased due to rain

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 9:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को भी बारिश हुई, जिससे एक तरफ प्रदूषण में कमी आई, तो दूसरी तरफ ठंड में भी इजाफा हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फिलहाल बुधवार और गुरुवार को भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ में कोहरा भी देखा गया, जिसके कारण विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा. हालांकि दिन में आंशिक रूप से बाहल छाए रहेंगे, लेकिन रात में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.

वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. वहीं एक दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा, जिसके बाद अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में आई कमी, इन इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 200 से नीचे

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर महीने में करीब 4.5 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस साल नवंबर में 17.5 एमएम बारिश हुई. इससे पहले 2010 में नवंबर महीने में 26 एमएम बारिश हुई थी. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. साथ ही बच्चे व बुजुर्ग अधिक सावधानी बरतें ताकि वे बीमारी से बचे रहें.

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे ने भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, वापसी कर रहे यात्रियों को मिलेगी राहत

Last Updated : Nov 29, 2023, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details