नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के तापमान में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून की शुरुआत में पहले ही दिन यहां न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि 15 सालों का सबसे कम है. इससे पहले जून महीने का 18 डिग्री तापमान साल 2006 में दर्ज किया गया था.
पढ़ें- Delhi rains: देर रात हुई झमाझम बारिश, जानिए अगले 2 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मिजाज
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम है. ऐसा बारिश के चलते हुआ है. बीते घंटों में राजधानी दिल्ली में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. ऐसा तब है जबकि बीते दिन शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के किसी इलाके में बारिश नहीं हुई थी.
आज के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि दिल्ली के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.