दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बजट: वर्चुअल मॉडल स्कूल और शिक्षा के महत्व का शिक्षक संघ ने किया स्वागत - दिल्ली बजट 2021

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर बजट में शिक्षा को महत्व दिया है

शिक्षक संघ ने
शिक्षक संघ ने

By

Published : Mar 9, 2021, 7:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर बजट में शिक्षा को महत्व दिया है. दिल्ली सरकार के इस बजट में शिक्षा को एक बार फिर महत्त्व देने को लेकर राजकीय स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) के महासचिव अजय वीर यादव ने सरकार के फैसले को सराहनीय कदम बताया है.

शिक्षा के बजट आवंटन से GSTA ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि सरकार प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के बारे में सोच रही है यह स्वागत योग्य कदम है. साथ ही कहा कि दिल्ली में सैनिक स्कूल और वर्चुअल मॉडल स्कूल की बात कही गई है वह मौजूदा समय की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली की कोरोना के खिलाफ जंग, राजधानी को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन

ये भी पढ़ें-जानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!

ये भी पढ़ें-बोले केजरीवाल- बजट में रखा सबका ख्याल, दिखा एफिशिएंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट

'वर्चुअल क्लास में आ रही समस्याओं पर भी ध्यान दे सरकार'


जीएसटीए के महासचिव अजयवीर यादव ने कहा कि आपदा के समय में जिस तरह से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार को वर्चुअल मॉडल स्कूल की बात कहते समय सरकार को फिलहाल छात्रों को आ रही परेशानी के बारे में भी सोचना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यदि सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के बारे में भी सोचा जाता तो और बेहतर होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details