नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर बजट में शिक्षा को महत्व दिया है. दिल्ली सरकार के इस बजट में शिक्षा को एक बार फिर महत्त्व देने को लेकर राजकीय स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) के महासचिव अजय वीर यादव ने सरकार के फैसले को सराहनीय कदम बताया है.
उन्होंने कहा कि सरकार प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के बारे में सोच रही है यह स्वागत योग्य कदम है. साथ ही कहा कि दिल्ली में सैनिक स्कूल और वर्चुअल मॉडल स्कूल की बात कही गई है वह मौजूदा समय की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली की कोरोना के खिलाफ जंग, राजधानी को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन