नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों की हैप्पीनेस क्लास का हिस्सा बनकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बाल दिवस मनाया. हैप्पीनेस की इस विशेष क्लास का संचालन बच्चों ने स्वयं किया. वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि छात्रों को टीचर बनता देख अच्छा लगा. वहीं बच्चों ने भी शिक्षा मंत्री से अपने अनुभव साझा किए और कहा कि लॉकडाउन के दौरान हैप्पीनेस क्लासेस से प्रेरणा मिली और उनका बोर्डम दूर हुआ.
बच्चों की हैप्पीनेस क्लास में शामिल हुए शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों द्वारा संचालित की गई हैप्पीनेस क्लास का हिस्सा बन बाल दिवस मनाया. वहीं बच्चों को ही शिक्षकों की भूमिका निभाते देख शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से छात्र हैप्पीनेस क्लास को अनोखे तरीके से अभिभावकों और दोस्तों के साथ साझा करते हैं.