दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज से ऑपरेशनल होगा दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, 29 कोरोना केस के बाद हुआ था बंद

कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद बंद किए गए दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट को फिर से ऑपरेशनल किया जा रहा है.

Delhi State Cancer Institute
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट

By

Published : Apr 20, 2020, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को भी अपना शिकार बनाया. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुए दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के मेडिकल स्टाफ. मामला इतना गंभीर हो गया कि अस्पताल को बंद करना पड़ा.

आज से ऑपरेशनल होगा दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट


आज से मिलेंगे अप्वाइंटमेंट

अब इस अस्पताल को ऑपरेशनल किया जा रहा है. हालांकि अभी भी पूरी तरह से इसमें स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू नहीं हो रही हैं. आज केवल डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ यहां अरेंजमेंट करेंगे. इसके बाद कल से विधिवत इलाज की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि आज से अप्वाइंटमेंट मिलने शुरू हो जाएंगे. शुरुआत में कल के लिए 50 अप्वाइंटमेंट आज दिए जाएंगे.

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

यूं फैलता गया कोरोना

गौरतलब है कि कैंसर इंस्टिट्यूट में सबसे पहले एक डॉक्टर को कोरोना हुआ था, वे यूके से आए अपने भाई से संक्रमित हुए थे. उसके बाद लगातार यहां संक्रमण बढ़ता गया और इसने 29 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. यहां तक कि तीन मरीज भी संक्रमित हो गए थे. इसके अलावा संक्रमित हुईं, एक गर्भवती महिला नर्स से उनके 2 साल के बेटे को भी कोरोना हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details