नई दिल्ली: कोरोना से बचाव (precaution corona) के लिए वैक्सीन सबसे कारगर उपाय है. दिल्ली सरकार द्वारा भी व्यापक स्तर पर लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है, लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग रहते हैं, जिनके पास कोई आईडेंटिटी प्रूफ नहीं है, तो ऐसे में उनके समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो गई थी, उन्हें कैसे वैक्सीन लगाई जाए. ऐसे लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ इलाकों में स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर का निर्माण किया है, जहां उन्हें बिना किसी डॉक्यूमेंट के वैक्सीन लगाई जा रही है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक ऐसा ही वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है, जहां दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, तो वहीं साधु समाज और रैन बसेरों (Homeless) में रहने वाले लोगों को भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जिला अधिकारी गीतिका शर्मा ने बताया कि दिव्यांगों के लिए एक विशेष वैक्सीनशन सेंटर का निर्माण किया गया है, जहां उन्हें वैक्सीनेट किया जा रहा है. इसके लिए एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, जो रिकॉर्ड के मुताबिक, दिव्यांगों को फोन कर, उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. तीन दिनों में डेढ़ सौ से भी ज्यादा दिव्यांगों को, अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दिव्यांगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए भी वैक्सीनेशन सेंटर पर खास इंतजाम किए गए हैं और उन्हें असिस्ट करने तक के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशनः सेलेक्ट सिटी मॉल में खुला टीकाकरण केंद्र, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन