नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 14 चोरी के मामलों को भी सुलझा लिया है. आरोपित की पहचान राशिद के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से दिल्ली के करावल नगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली जिला में घरों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई. पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के साथ-साथ स्थानीय मुखबिरों को इस काम पर लगाया. इसके साथ जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. साथ ही क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था.
जांच के दौरान टीम ने तकनीकी स्रोतों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट एकत्र किए. साथ ही विभिन्न घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. इस दौरान कुछ संदिग्धों की तस्वीरें विकसित की गई. इसी बीच पुलिस को एक विशेष सूचना मिली कि दक्षिण दिल्ली में कई घरों में चोरी की घटनाओं में शामिल एक व्यक्ति कालकाजी बस डिपो के पास अपने दोस्त से मिलने आने वाला है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम हरकत में आई.