नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से नौ अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी मध्य-प्रदेश के खरगोन से अवैध हथियार लाकर उसे सप्लाई करते थे. बीते दो साल में 300 से ज्यादा पिस्तौल दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के बदमाशों को वह सप्लाई कर चुके थे.
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार अवैध हथियारों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. खासतौर से ऐसे गैंग पर नजर रखी जा रही थी जो मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आते हैं. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला शुभम उर्फ गुड्डू मयूर विहार स्थित समाचार अपार्टमेंट के पास आएगा. वह यहां पर विजय भान को हथियार देगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने जाल बिछाया. पुलिस टीम ने वहां पर शुभम को देखा. कुछ देर बाद विजय भान आकर उससे बातचीत करने लगा. शुभम ने जब पैकेट विजय को दिया तो पुलिस टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: लुटरों का अनोखा ऑफर, ₹ 2000 दो और मोबाइल ले जाओ...
तलाशी में पांच सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस शुभम के पास से बरामद हुए. वहीं तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल विजय से बरामद हुई. इसे लेकर आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है. दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया. आरोपियों के खुलासे पर पुलिस टीम ने पंजाब में छापा मारकर वहां से अभिषेक राय को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.