नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हिंसा के चलते इन दिनों फैली अशांति को लेकर लोग अलग-अलग तरीकों से शांति बहाल करने की अपील कर रहे हैं. कोई कैंडल मार्च निकाल रहा है तो कहीं लोग शांति की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में शांति के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में विशेष अरदास की गई. साथ ही गुरुद्वारा समिति ने जगह-जगह रिलीफ कैंप और लंगर की भी व्यवस्था की है.
शांति बहाल करने के लिए की गई विशेष अरदास
गुरुद्वारा बंगला साहिब में दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए की गई विशेष अरदास के बारे में बताते हुए अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हर सिख मानवधर्म को सर्वपरी मानता है. इसलिए दिल्ली में जो नफरत की आग लगी है उसे शांत करने के लिए यह अरदास किया गया है. यह अरदास उनके लिए है जो इस आगजनी में दिवंगत हो गए हैं और जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय जो हालात हैं वो बहुत कुछ 1984 के दंगों की याद ताजा कर रहे हैं.