नई दिल्ली: सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी, जबकि जम्मू-कश्मीर और केरल में आज ही ईद मनाई जा रही है.
दिल्ली: शाही इमाम ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर ईद मनाने की अपील की - corona news
ईद को लकेर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
जामा मस्जिद
वहीं ईद को लकेर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. यह लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. हालांकि, इस लॉकडाउन 4 में कुछ रियायतें दी गई हैं. इसलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर ईद मनाने की अपील की है.