नई दिल्ली :शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना की स्थिति जब तक सामान्य नहीं होती है, तब तक स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन और सेमी-ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करते हुए शिक्षक और छात्रों के बीच जुड़ाव जल्द दोबारा शुरू हो जाएगा.
तीन चरणों में होगा शैक्षणिक सत्र
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2021-22 को 3 चरण में बांटा गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर इसका बड़ा असर पड़ा है. इस वर्ष बच्चों के लर्निंग गैप को कम करने के साथ उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने की भी जरूरत है. साथ ही छात्र के आकलन के लिए टीचिंग स्ट्रेटजी और एसेसमेंट के बीच बेहतर तालमेल बनाकर मूल्यांकन विधि का उपयोग किया जाएगा जोकि वर्ष के अंत में मूल्यांकन एक बार होने वाली परीक्षा पर हमारी निर्भरता को कम करेगा.
दिल्ली सरकार नवनियुक्त 2103 शिक्षकों को टैब देगी : मनीष सिसोदिया
28 जून से होगी पहले चरण की शुरुआत
पहले चरण की शुरुआत 28 जून से होगी. इस दौरान शिक्षक और स्कूल प्रमुख छात्रों और उनके अभिभावकों से संपर्क करेंगे और उनके कॉन्टेक्ट डिटेल को अपडेट करेंगे. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और स्मार्टफोन, सामान्य फोन या बिना फोन वाले छात्रों की सूची तैयार करेंगे.
TGT से PGT प्रमोशन की सूची जारी, गेस्ट टीचरों की बढ़ी परेशानी
दूसरे चरण में इमोशनल सपोर्ट