नई दिल्लीः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. शिक्षा निदेशालय द्वारा 13 जुलाई को जारी किए गए आधिकारिक आदेश के बाद भी, शिक्षक ज्वाइनिंग के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा ऑर्डर में जान बूझकर ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अतिथि शिक्षकों को ज्वाइनिंग में परेशानियां आए. एचओएस मनमाने तरीके से अपनी तानाशाही चला रहे हैं.
अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि इस ऑर्डर को रद्द कर एक नया सर्कुलर निकाला जाए. जिसमें सरल और स्पष्ट तौर पर यह निर्देश दिए जाएं कि सभी अतिथि शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग कराई जाए. अतिथि शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों के एचओएस साफ तौर पर जॉइनिंग देने से मना कर रहे हैं. खासतौर पर मिसलेनियस विषयों और थर्ड लैंग्वेज के शिक्षकों को.
'अतिथि शिक्षकों के मसले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा'
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक मनीष ने कहा कि उन्हें महज इसलिए ज्वाइनिंग नहीं मिल रही है, क्योंकि वह फिजिकल एजुकेशन के टीचर हैं. मनीष ने कहा कि यह केवल उनके अकेले की समस्या नहीं हैं, ऐसे बहुत से अतिथि शिक्षक हैं जिन्हें ज्वाइनिंग नहीं मिल रही.
अतिथि शिक्षक मनीष ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के बयान पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों की सेवाएं जारी रखने की बात कही थी. उसके बाद शिक्षा निदेशालय को एक पत्र भी लिखा था. फिर भी कार्रवाई होने में कई दिन लग गए, लेकिन शिक्षा मंत्री ने कोई संज्ञान नहीं लिया.