दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेत स्थित H ब्लॉक में सीनियर सिटीजन के लिए वैक्सीनेशन कैंप - साकेत वैक्सीनेशन कैंप

साकेत स्थित H ब्लॉक कॉलोनी में विशेष वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया है. यहां 150 लोगों को वैक्सिनेट किया जाएगा.

साकेत वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : Jun 5, 2021, 10:39 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के साकेत इलाके के DM ने आज साकेत स्थित H ब्लॉक कॉलोनी में विशेष वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया. यहां वैक्सीन कैम्प लगाने का मकसद इस ब्लॉक के साथ आसपास के उन सभी ब्लॉकों में रहने वाले सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाना है जो अपने बेड से भी नहीं उठ पाते.

पढ़ें- World Environment Day 2021: देश-दिल्ली में क्या है पर्यावरण संरक्षण का हाल, इस दिन से जुड़ी 10 खास बातें

आज यहां 150 लोगों को वैक्सिनेट किया जाएगा. वहां आने वाले सभी सीनियर सिटीजन के साथ उनके परिवार वाले काफी खुश हैं कि अच्छी सुविधाओं के साथ सभी बुजुर्गों का किसी भी तरह की परेशान हुए बगैर आराम से वैक्सीनेशन हो रहा है.

कैम्प की पड़ताल करने पहुंचे हौजखास डिवीजन के एजक्यूटिव मजिस्ट्रेट योगेश कुमार अध्याय ने कहा कि यहां आज 150 बुजुर्गों को वैक्सीन लगेगी. इस ब्लॉक के साथ आसपास के सभी ब्लॉक से बुजुर्ग इस वैक्सीन सेंटर पर आकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं.

पढ़ें- ज्यादा की लालच में बेजान हो रही कृषि भूमि

इस तरह उनके ब्लॉक में वैक्सीन कैम्प लग जाने से सीनियर सिटीजन ही नहीं उनके परिवार के लोग भी काफी खुश हैं. परिजनों का कहना है कि बिना किसी भी परेशानी के आराम से अपने घर के नजदीक वैक्सीन लग रही है.

एक बुजुर्ग ने कहा कि इस H ब्लॉक में सबसे ज्यादा बुजुर्ग रहते हैं, जिन्हें उठने तक में परेशानी होती है और DM साहब ने इतनी खूबसूरत व्यवस्था हम लोगों के लिए की है, जिसके लिए हम सब उनके आभारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details