नई दिल्ली:एयरपोर्ट के पास दिल्ली सदन (Delhi Sadan Near Airport) के प्रस्ताव को भाजपा (BJP) ने आम आदमी पार्टी सरकार (aadmi party government) की फिजूलखर्ची बताया है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने सरकार के अतिथितियों के लिए खास तौर पर बनाए जा रहे इस सदन के संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल (lieutenant governor Anil Baijal) को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है.
कपूर ने लिखा है कि सदन के लिए ₹70 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, जबकि पूरे साल में दिल्ली में सिर्फ 50 लोग ही सरकार के अतिथि बनकर आते हैं.
होटलों में हो सकता है इंतजाम
प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने द्वारका में दिल्ली एयरपोर्ट के पास इस सदन को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि इतने बड़े खर्चे में एक सदन बनाने की जगह सरकार साल भर में आने वाले 50 अतिथियों के लिए दिल्ली के होटलों में आराम से इंतजाम कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली बीजेपी का आरोप- झूठ फैला कर अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं आप प्रवक्ता