नई दिल्ली: दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली के गांवों के विकास कार्यों को गति देने के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग हुई. इसमें दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 118 योजनाओं को मंजूरी दी. इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे.
दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 242.12 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे. बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पूरी की गई परियोजनाओं की जियोटैग फोटो के साथ रिपोर्ट जमा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
118 नई परियोजनाओं पर होगा कामःविकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद मंत्री ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था. दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 242.12 करोड़ रुपए की 118 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा. बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने और पूरी की गई परियोजनाओं की जियोटैग फोटो के साथ रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.