दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साल 2020 में दिल्ली वासियों को सबसे ज्यादा दिन मिली साफ हवा - दिल्ली में प्रदूषण 2020

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंस की आधिकारिक वेबसाइट सफर के मुताबिक इस साल दिल्लीवासियों को सबसे ज्यादा दिनों तक स्वच्छ हवा मिली. पिछले कुछ सालों के मुकाबले पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर बेहतर श्रेणी में दर्ज किया गया.

Delhi pollution 2020
दिल्ली में प्रदूषण

By

Published : Jan 1, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण पिछले कई सालों से लगातार कहर बरपा रहा है.हालांकि साल 2020 दिल्लीवासियों के लिए प्रदूषण की दृष्टि से अच्छा रहा. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इस साल सबसे ज्यादा दिनों तक दिल्लीवासियों को साफ हवा मिली. वहीं एक समय ऐसा भी आया, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 50 के नीचे दर्ज किया गया.

2020 में दिल्ली वासियों को सबसे ज्यादा दिन मिली साफ हवा

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंस की आधिकारिक वेबसाइट सफर के मुताबिक इस साल दिल्लीवासियों को सबसे ज्यादा दिनों तक स्वच्छ हवा मिली. पिछले कुछ सालों के मुकाबले पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर बेहतर श्रेणी में दर्ज किया गया.

जाहिर तौर पर इसका कारण लॉकडाउन रहा. आंकड़ों के मुताबिक इस साल 116 दिन पीएम-10 का स्तर सामान्य से कम रहा और 192 दिन पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से कम दर्ज किया गया.

फिर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली

लॉकडाउन खुलने के बाद स्थिति फिर पहले जैसी हो गई. दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में है. आए दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता जा रहा है. एक्यूआई का 400 को क्रॉस करना आम बात हो गई है.

अक्टूबर के बाद बिगड़ा AQI

लॉकडाउन खत्म होने के बाद साल के आखिर तक अक्टूबर से फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिली. धीरे-धीरे एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया. सफर इंडिया के मुताबिक नए साल के जनवरी महीने में भी प्रदूषण को लेकर सुधार की कोई खासा उम्मीद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details