नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण पिछले कई सालों से लगातार कहर बरपा रहा है.हालांकि साल 2020 दिल्लीवासियों के लिए प्रदूषण की दृष्टि से अच्छा रहा. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इस साल सबसे ज्यादा दिनों तक दिल्लीवासियों को साफ हवा मिली. वहीं एक समय ऐसा भी आया, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 50 के नीचे दर्ज किया गया.
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ एंड साइंस की आधिकारिक वेबसाइट सफर के मुताबिक इस साल दिल्लीवासियों को सबसे ज्यादा दिनों तक स्वच्छ हवा मिली. पिछले कुछ सालों के मुकाबले पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर बेहतर श्रेणी में दर्ज किया गया.
जाहिर तौर पर इसका कारण लॉकडाउन रहा. आंकड़ों के मुताबिक इस साल 116 दिन पीएम-10 का स्तर सामान्य से कम रहा और 192 दिन पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से कम दर्ज किया गया.