नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है.
'स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट पर करें कार्रवाई', AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर ने गृहमंत्री को लिखा खत - देश के गृहमंत्री
केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लिखे खत में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उन सात मामलों का भी जिक्र करते हुए बताया है कि कहां-कहां अपनी ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है.
गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय मंत्री को लिखे खत में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उन सात मामलों का भी जिक्र करते हुए उदाहरण दिया है, जहां पर अपनी ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है.
वहीं एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गृहमंत्री से 'स्वास्थ्य सेवा कार्मिक और नैदानिक प्रतिष्ठान (हिंसा और संपत्ति को नुकसान का निषेध) विधेयक को लागू करने की अपील भी की है.