दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम: बीते 24 घंटे दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश, जारी रहेगा क्रम - etv bharat

दिल्ली के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि बारिश का यही दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकता है.

बीते 24 घंटे दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश, etv bharat

By

Published : Aug 16, 2019, 5:42 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के मौसम में इन दिनों पल-पल बदलाव हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यहां पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर जारी है. इसी क्रम में बीते 24 घंटे में इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.

बीते 24 घंटे दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश

अधिकारियों का अनुमान है कि बारिश का यही दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकता है. स्वतंत्रता दिवस की सुबह यहां के अधिकतर इलाकों में बारिश दर्ज की गई. जिस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण किए और भाषण दिए. उस समय मौसम साफ था, मगर हवाएं भी चल रहीं थीं.

इस इलाके में हुई इतनी बारिश
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों के मुताबिक पालम इलाके में सबसे अधिक 48 मिलीमीटर, जबकि आयानगर में इससे कम 31 मिलीमीटर बारिश हुई. रिज इलाके में यहां 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी के साथ सफदरजंग इलाके में सबसे कम 11 मिलीमीटर बारिश हुई.

दिल्ली के दक्षिण में बना हुआ है मानसून ट्रफ़
स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ़ दिल्ली के दक्षिण में बना हुआ है. साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बारिश की गतिविधियों के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इस का असर देखने को भी मिल रहा है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों के लिए राजधानी दिल्ली में ऐसी ही स्थितियां बनी रहेंगी. यहां कभी धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी तो कभी बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. शुक्रवार के पूर्वानुमानों में भी यहां बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं. यहां का अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम 25 के आसपास बना रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details