दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटों में आए 5 नए मामले, अभी तक 200 यात्रियों में मिला BF.7 वैरिएंट - दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 23 हुए

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. इस तरह राजधानी में कुल मामले बढ़कर 23 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक अभी तक एयरपोर्ट पर 15 लाख से अधिक विदेशी यात्रियों का टेस्ट किया गया. इसमें 200 यात्रियों में कोरोना का BF.7 वैरिएंट पाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 6:46 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 23 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज ठीक हुआ है, जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में पूरे दिल्ली में 3,017 टेस्ट किए गए.

पिछले 24 घंटों में कुल 622 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, जिनमें 94 लोगों को पहली खुराक, 121 लोगों को दूसरी खुराक और 407 को बूस्टर डोज दी गई. वर्तमान में केवल एक कोविड-19 पॉजिटिव रोगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 197 नए मामलों का पता चला है. गुरुवार को भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,309 हो गई. पिछले 24 घंटों में 1,89,724 परीक्षण किए गए और 61,680 नए टीके की खुराक दी गई.

देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू की गई है, क्योंकि भारत कोविड-19 की संभावित चौथी लहर का सामना कर रहा है. हाल ही में नए संस्करण BF.7 के साथ भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए भारतीय हवाई अड्डों पर टेस्ट किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत में कोविड -19 की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: LG को 18, 20, 21 और 24 जनवरी को MCD का सदन बुलाने का प्रस्ताव

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग में कोरोना के BF.7 वैरिएंट को 200 यात्रियों में पाया गया था. उन्होंने कहा था कि इस दौरान 15 लाख यात्रियों की कोविड जांच की गई थी. अभी तक 15 लाख से अधिक यात्रियों का टेस्ट हो चुका है, जिनमें 200 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि हमारा वैक्सीन इस नए वैरिएंट पर काफी असरदार है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Govt Vs LG: केजरीवाल बोले- मुझे विदेश जाने से रोक दिया, अब शिक्षकों को तो मत रोको

Last Updated : Jan 13, 2023, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details