नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 23 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज ठीक हुआ है, जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में पूरे दिल्ली में 3,017 टेस्ट किए गए.
पिछले 24 घंटों में कुल 622 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, जिनमें 94 लोगों को पहली खुराक, 121 लोगों को दूसरी खुराक और 407 को बूस्टर डोज दी गई. वर्तमान में केवल एक कोविड-19 पॉजिटिव रोगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 197 नए मामलों का पता चला है. गुरुवार को भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,309 हो गई. पिछले 24 घंटों में 1,89,724 परीक्षण किए गए और 61,680 नए टीके की खुराक दी गई.
देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू की गई है, क्योंकि भारत कोविड-19 की संभावित चौथी लहर का सामना कर रहा है. हाल ही में नए संस्करण BF.7 के साथ भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए भारतीय हवाई अड्डों पर टेस्ट किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत में कोविड -19 की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.