नई दिल्ली: वैक्सीन की सप्लाई मिलने के साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पूरी दिल्ली में 2,03,035 लोगों को वैक्सीन दी गई. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 2.04 लाख था. इससे पहले, शनिवार को रिकॉर्ड 2.07 लाख वैक्सीनेशन हुआ था. वैक्सीनेशन के इस आंकड़े में बड़ी संख्या 18-44 आयु वर्ग वालों की है.
1.47 लाख से ज्यादा युवाओं को लगी वैक्सीन
मंगलवार को जिन 2.03 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, उनमें से 1,65,690 को पहली डोज और 37,345 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई. गौर करने वाली बात यह है कि वैक्सीनेशन के कुल आंकड़े में 73 फीसदी की भागीदारी 18+ वालों की है. मंगलवार को वैक्सीनेशन के कुल आंकड़े 2.03 लाख में से 1.47 लाख ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-44 साल है.
1374 साइट्स पर हो रहा वैक्सीनेशन
दिल्ली में अभी कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है. दिल्ली को बुधवार को केंद्र की तरफ से 4 लाख डोज कोविशील्ड (Covishield) की नई सप्लाई मिली है. दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक 3 दिन का हो गया है. बुधवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने केंद्र सरकार (Center Government ) से वैक्सीन सप्लाई जारी रखने की अपील की.
लगातार मिलती रही वैक्सीन सप्लाई
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि नई टाइमलाइन के अनुसार कोविशील्ड (Covishield) की भी दूसरी डोज लगने लगी है. इसलिए दूसरी डोज लेने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें-रेस्तरां में छूट चाहिए तो लगवाएं वैक्सीन, पहले और दूसरे डोज में मिलेगा इतने का डिस्काउंट
उन्होंने कहा कि युवा वैक्सीन के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि केंद्र की तरफ से वैक्सीन की सप्लाई लगातार मिलती रही.