दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Pollution: दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में राजधानी दिल्ली छठे पायदान पर, जुडे़ नौ गंदगी के नए हॉटस्पॉट - दिल्ली सचिवालय

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण से रोकथाम के बावजूद प्रदूषण में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए थे लेकिन अब 9 और हॉटस्पॉट बन गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 10:15 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण से रोकथाम

नई दिल्ली: प्रदूषण से रोकथाम के तमाम उपाय करने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. सीपीसीबी ने 16 अक्टूबर को दुनिया के 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों के आकड़े जारी किए. एयर क्वालिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए 16 अक्टूबर, 2023 के आंकड़ों के अनुसार विश्व के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं. इन शहरों में कोलकाता दूसरे, मुंबई तीसरे और दिल्ली छठे नंबर पर है.

बांग्लादेश का ढाका शहर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है. विश्व का चौथा सबसे प्रदूषित शहर कतर का दोहा, पांचवें स्थान पर दुबई, सातवें स्थान पर इंडोनेशिया का जकराता, आठवें स्थान पर उज्बेकिस्तान का ताशकेंट, 9वें स्थान पर ताइवान का कोहसिंग और 10 वें स्थान पर चीन के शंघाई शहर का नाम दर्ज किया गया है.

विश्व के टॉप 10 प्रदूषित शहर

विंटर एक्शन प्लान से होगी समस्या कम:दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान लागू किया गया है. इसमें 28 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. 15 बिंदुओं पर काम हो रहा है. प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्रीन वार रूम भी बनाया गया है. इन सबके बावजूद भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट ना आना चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण बढ़ने पर विभिन्न इलाकों का जायजा लिया और प्रदूषण के कर्म पर काम करने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए लेकिन लोगों को प्रदूषण से विशेष राहत नहीं मिली.

बीते सालों में प्रदूषण की स्थिति

दिल्ली में 9 और हॉटस्पॉट:दिल्ली के अंदर आनंद विहार, वजीदपुर , विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, रोहणी, नरेला, द्वारका, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज- दो ये 13 हॉटस्पॉट पहले चिन्हित किए गए थे. इसके अलावा दिल्ली के नौ इलाकों में प्रदूषण बढ़ा हुआ है. जो दिल्ली के नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं. इन इलाकों में आईटीओ, डीटीयू, सोनिया बिहार, नेहरू नगर, एनएसआईटी द्वारका, विवेक विहार, पटपड़गंज, शादीपुर और नेहरू नगर शामिल है. हाल ही में सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरनमेंट (सीएसई) के एक विश्लेषण में सामने आया है कि दिल्ली में और भी अनेक इलाके हॉटस्पॉट की श्रेणी में पहुंच गए हैं, जहां सामान्य से अधिक एक्यूआइ रहता है.

एक्यूआई के मानक

बारिश या तेज हवा से राहत के आसार:दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉक्टर जितेंद्र नागर का कहना है कि दिल्ली में जिन इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है वहां पर प्रदूषण के अलग-अलग स्थानीय कारण हो सकते हैं. जिसमें ट्रैफिक जाम और निर्माण कार्य प्रमुख कारक हैं. बारिश होने या तेज हवा चलने पर ही लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है. सोमवार सुबह से ही हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई है इससे प्रदूषण आगे बह जाएगा और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

चिह्नित हॉटस्पॉट पर 16 अक्टूबर 2023 का सीपीसीबी के आंकड़ो के अनुसार एक्यूआई :

हॉटस्पॉट एक्यूआई
आनंद विहार 262
जहांगीरपुरी 188
मुंडका 274
पंजाबी बाग 198
वजीरपुर 242
बवाना 280
नरेला 255
रोहिणी 223
आरके पुरम 204
अशोक विहार 207
ओखला फेज 2 198
पूसा 179
मंदिर मार्ग 170


ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित, राजधानी को बचाने के लिए बना विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या-क्या होगा

2.Winter Action Plan: दिल्ली-NCR में लागू हुआ ग्रैप, जानें कब-क्या रहेंगी पाबंदियां और लोगों से क्या की गई अपील

Last Updated : Oct 16, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details