नई दिल्ली: प्रदूषण से रोकथाम के तमाम उपाय करने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. सीपीसीबी ने 16 अक्टूबर को दुनिया के 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों के आकड़े जारी किए. एयर क्वालिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए 16 अक्टूबर, 2023 के आंकड़ों के अनुसार विश्व के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं. इन शहरों में कोलकाता दूसरे, मुंबई तीसरे और दिल्ली छठे नंबर पर है.
बांग्लादेश का ढाका शहर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है. विश्व का चौथा सबसे प्रदूषित शहर कतर का दोहा, पांचवें स्थान पर दुबई, सातवें स्थान पर इंडोनेशिया का जकराता, आठवें स्थान पर उज्बेकिस्तान का ताशकेंट, 9वें स्थान पर ताइवान का कोहसिंग और 10 वें स्थान पर चीन के शंघाई शहर का नाम दर्ज किया गया है.
विंटर एक्शन प्लान से होगी समस्या कम:दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान लागू किया गया है. इसमें 28 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. 15 बिंदुओं पर काम हो रहा है. प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली सचिवालय में ग्रीन वार रूम भी बनाया गया है. इन सबके बावजूद भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट ना आना चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण बढ़ने पर विभिन्न इलाकों का जायजा लिया और प्रदूषण के कर्म पर काम करने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए लेकिन लोगों को प्रदूषण से विशेष राहत नहीं मिली.
दिल्ली में 9 और हॉटस्पॉट:दिल्ली के अंदर आनंद विहार, वजीदपुर , विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, रोहणी, नरेला, द्वारका, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज- दो ये 13 हॉटस्पॉट पहले चिन्हित किए गए थे. इसके अलावा दिल्ली के नौ इलाकों में प्रदूषण बढ़ा हुआ है. जो दिल्ली के नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं. इन इलाकों में आईटीओ, डीटीयू, सोनिया बिहार, नेहरू नगर, एनएसआईटी द्वारका, विवेक विहार, पटपड़गंज, शादीपुर और नेहरू नगर शामिल है. हाल ही में सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरनमेंट (सीएसई) के एक विश्लेषण में सामने आया है कि दिल्ली में और भी अनेक इलाके हॉटस्पॉट की श्रेणी में पहुंच गए हैं, जहां सामान्य से अधिक एक्यूआइ रहता है.