नई दिल्ली: बेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की कैटेगरी में दिल्ली 35वें पायदान पर पहुंच गई है. ओलिवर व्यामन फोरम ने दुनिया के 40 देशों की यातायात व्यवस्था की सूची जारी की है. इसमें भारत का एकमात्र शहर दिल्ली को ही शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता को इसके लिए बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता मेहनत कर रही है. सार्वजनिक परिवहन सेवा के क्षेत्र में दिल्ली जल्द दुनिया के टॉप टेन शहरों में अपनी जगह हासिल करेगी. इस सूची में पहले नंबर पर हांगकांग और 40वें नंबर पर रियो डी जेनेरियो को शामिल किया गया है.
लास्ट माइल कनेक्टिविटी पर फोकसः दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में अब लास्ट माइल कनेक्टविटी पर फोकस किया जा रहा है ताकि लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करना पड़े. इसके लिए सरकार ने स्टडी कर लास्ट माइल कॉम्प्रिहेंसिव प्लान तैयार किया है. इस बार दिल्ली का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए आगामी वित्त वर्ष में मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत प्रदूषण रहित 9 मीटर वाली छोटी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए किराया लिया जाएगा.