नई दिल्ली: रविवार सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से हल्की राहत दी. वहीं दूसरी ओर सड़कों का हाल भी बेहाल नजर आया. अहम बात यह है कि दक्षिणी दिल्ली स्थित एमबी रोड की पोल खोलती हुई नजर आई. एमबी रोड पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी भर गया. ऐसे में वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोग बचते-बचाते अपने वाहनों को निकालते हुए नजर आए.
बारिश ने खोली सड़कों की पोल! पानी भर जाने से लगा लंबा जाम
वहीं संगम विहार की ओर जाने वाले रास्ते पर पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अहम बात यह है कि पानी भर जाने लंबा जाम भी देखने को मिला. एक के बाद एक वाहन अपनी सुरक्षा कर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे, ऐसे में हल्की बारिश ने ही इंतजाम की पोल खोल कर रख दी.
फिलहाल देखने वाली बात होगी कि एक ओर लोग कोरोना माहमारी से जूझ रहे हैं, वहीं चिलचिलाती गर्मी भी लोगों के लिए परेशानी का सबब है. ऐसे में बारिश के बाद सड़कों का बेहाल हाल और ज्यादा परेशानी खड़ा कर रहा है.