दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्र हो जाएं तैयार, दिल्ली में गुरुवार से दो पाली में होगी प्री बोर्ड की परीक्षा - दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा

15 दिसंबर से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. प्री-बोर्ड परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए इवनिंग शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

delhi news in hindi
प्री बोर्ड की परीक्षा

By

Published : Dec 14, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र बोर्ड परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाएं. हालांकि दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा अगले साल फरवरी माह से शुरू होगी. लेकिन 15 दिसंबर से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. शिक्षा विभाग ने बीते कुछ दिनों पहले प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख एवं समय की घोषणा कर दी थी.

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर- 2022 से शुरू हो रही है, जो 28 दिसंबर तक चलेंगी. प्री-बोर्ड परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए इवनिंग शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने कहा है कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन होना चाहिए. निर्देश न मानने वाले छात्रों पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही एग्जाम के दौरान शिक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह सुनिश्चित करें की छात्र निर्देशों का पालन कर रहा है. निर्देश कुछ इस प्रकार हैं- प्री बोर्ड परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी छात्र को आंसर शीट जमा करने की इजाजा नहीं दी जाएगी. एक एग्जामिनेशन हॉल में सिर्फ 24 स्टूडेंट्स ही बैठ सकते हैं. हर क्लास में कम के कम एक इनविजिलेटर का होना जरूरी है. हर स्कूल को जोनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स से सील बंद प्रश्न पत्र जमा करने होंगे. अगर कोई स्कूल प्रश्न पत्र लेने में देरी करता है या जल्दी पेपर खोलने की मांग करता है तो जिला उप शिक्षा अधिकारियों को उनके खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. प्री बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाने के बाद जो प्रश्न पत्र बच जाएंगे, उन्हें स्कूलों को दे दिया जाएगा. इससे अगले बैच के स्टूडेंट्स उनसे परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :जी 20 की तैयारियों को लेकर एलजी ने बुलाई बैठक, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी प्री बोर्ड की परीक्षा होनी है. इसके बाद प्रैक्टिकल होना है. इसके बाद ही वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी. हालांकि उन्होंने तिथि की घोषणा नहीं की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि छात्र सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर ध्यान न दें. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहे.

Last Updated : Dec 14, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details