दिल्ली

delhi

DPMC अध्यक्ष की अपील: रिप्ड जींस पहन राजीव चौक पहुंचें महिलाएं

By

Published : Mar 19, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 2:53 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस वाले बयान का विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस (DPMC) की अध्यक्ष अमृता धवन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टिप्पणी की निंदा की है. अमृता धवन ने दिल्ली की महिलाओं से आह्वान किया कि वह रिप्ड जींस पहन कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कनॉट प्लेस इलाके में प्रदर्शन के लिए पहुंचे.

Delhi Pradesh Mahila Congress opposes Uttarakhand Chief Minister's statement of ripped jeans
अमृता धवन

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस वाले बयान के विरोध में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस आज रिप्ड जीन्स पहन कनॉट प्लेस इलाके में प्रदर्शन करने जा रही है. दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने दिल्ली की महिलाओं से आह्वान किया कि वह रिप्ड जींस पहन कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में कनॉट प्लेस इलाके में प्रदर्शन के लिए पहुंचे.

राजीव चौक विरोध प्रदर्शन में पहुंचे महिलाएं
कौन तय करेगा संस्कार
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस(DPMC)की अध्यक्ष अमृता धवन ने रिप्ड जींस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओछी टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा की मुख्यमंत्री का कहना है कि जो महिलाएं रिप्ड हुई जींस पहनती हैं, जब वो समाज में जाती हैं तो वे क्या ही संस्कार देती होंगी. अब ये लोग तय करेंगे कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और महिलाओं के संस्कार किस चीज से तय होते हैं.ऐसी फटी हुई मानसिकता के विरोध में हमें इकट्ठा होना पड़ेगा. ऐसी सोच समाज को गंदा करती है. खासकर तब जब ऊपर बैठे जिम्मेदार लोग ऐसी टिप्पणियां करते हैं. उन्हीं की सेना जो खुद गुंडे होते हैं, वे महिलाओं पर आपत्तिजनक और अभद्र तंज कसते हैं.



ये भी पढ़ें:-मुरादनगर में मना आयुध निर्माणी दिवस, सेना के उपकरणों की लगी प्रदर्शनी

विरोध के लिए इकट्ठा हो महिलाएं

दिल्ली की सभी महिलाओं से आग्रह करते हुए अमृता धवन ने कहा, मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आप सभी रिप्ड जींस पहनकर कनॉट प्लेस के गोल चक्कर पर गेट नंबर 2 के पास आएं और मुख्यमंत्री के बयान का विरोध करें.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची के पिता की गुहार, बेटी को दिलाओ इंसाफ

Last Updated : Mar 19, 2021, 2:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details