नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रदेश ऑफिस राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौराव उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से कोविड महामारी से हुए मृत्यु वाले परिवारों के लिए घोषित मुआवजा जले पर नमक छिड़कने जैसा है. कोविड महामारी से दिल्ली में सबसे ज्यादा मृत्यु होने के लिए केजरीवाल और भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने कोरोना के राष्ट्रीय स्तर पर पहली लहर बीतने के बाद वैज्ञानिकों के राय के उलट महामारी को खत्म मान लिया, जिसका नतीजा आज दिल्ली भुगत रही है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं को पूर्व की घोषणाओं की तरह ही खोखला बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कोविड से मृत्यु के लिए महज 50 हजार रुपए मुआवजे का घोषणा की है.
जबकि इसका कई गुना इलाज पर खर्च करने के बाबजूद सरकार की विफलता के कारण हजारों मरीजों को जान गंवानी पड़ी. उन्होंने गंभीर रूप से बीमार मरीज जो कि ठीक हो चुके हैं उन्हें भी 50,000 रुपये दिए जाने की मांग की.
ये भी पढे़ंः दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846